स्ट्रांग रूम एवं ईवीएम वेयरहाउस का भी किया गया निरीक्षण:-
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार की उपस्थिति में जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बुधवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष प्रथम रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा के रिटर्निंग ऑफिसर अपर कलेक्टर श्री टेकचंद अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम अम्बिकापुर श्रीमती पूजा बंसल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम सीतापुर श्री रवि राही सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
मिली जानकारी अनुसार जिले में कुल 1948 बीयू यूनिट, 1109 सीयू यूनिट, 1316 वीवीपेट यूनिट है। जिसमें से 936 बीयू यूनिट, 936 सीयू यूनिट, 1014 वीवीपेट यूनिट तीनों विधानसभाओं के लिए आबंटित किया गया। उल्लेखनीय है कि जनसामान्य को निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए 70 बीयू यूनिट, 70 सीयू यूनिट, 70 वीवीपेट यूनिट का उपयोग किया गया था, जो अलग कर दिया गया है। एफएलसी ओके अंतर्गत शेष 1012 बीयू यूनिट, 173 सीयू यूनिट, 302 वीवीपेट शेष है। प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद तीनों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर्स एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूची उपलब्ध कराई गई। रेण्डमाइज की गई मशीनों को विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांग रूम में भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विधानसभावार मतदान केन्द्रों की संख्या 781 है, जिनमें बीयू व सीयू यूनिट की संख्या 936 एवं वीवीपेट यूनिट संख्या 1014 है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा अंतर्गत 254 मतदान केन्द्र है, जिनमें बीयू व सीयू यूनिट 304 एवं वीवीपेट यूनिट 330 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 282 है, जिनमें बीयू व सीयू यूनिट 338 एवं वीवीपेट यूनिट 366 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 245 है, जिनमें बीयू व सीयू यूनिट 294 एवं वीवीपेट यूनिट 318 है।
स्ट्रांग रूम एवं ईवीएम वेयरहाउस का किया गया निरीक्षण-
इस दौरान कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टरेट परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम एवं ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम एवं ईवीएम वेयरहाउस की ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारियों को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।