फ्लाइंग स्क्वॉड और स्थैतिक निगरानी दल द्वारा चल रहा जांच अभियान, कलेक्टर एसपी ने तेजी लाने के दिए निर्देश
सूचना तंत्र को मजबूत कर सघन निरीक्षण करने, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के दिए निर्देश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा ने शुक्रवार को जिले में तैनात स्थैतिक निगरानी दलों और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के प्रभारियों की बैठक लेकर सूचना तंत्र को मजबूत करने और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच अभियान तेज करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पूरे जिले के फ्लाइंग स्क्वाड दल के प्रभारी-कर्मचारी के साथ व्हीएसटी और व्हीव्हीटी टीम मौजूद रही। इस दौरान कलेक्टर श्री कुन्दन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें। सघन अभियान के रूप में जांच करें। अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें जिससे एक भी संदिग्ध गतिविधि छूटने ना पाए। स्थानीय स्तर पर अपना सूचना तंत्र बनाए। राशि, सामग्री या कीमती वस्तुएं पकड़ने में तेजी के लिए नाकों पर आने जाने वाले हर वाहन की जांच करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि इमरजेंसी की स्थिति में किसी को कोई परेशानी ना हो। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेते हुए काम करें। निर्वाचन कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, नगरनिगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं फ्लाइंग स्क्वॉड दल, स्थैतिक निगरानी दल के प्रभारी कर्मचारी उपस्थित रहे।