लखनपुर:-लखनपुर अस्पताल में भर्ती महिला को 60 हज़ार रूपए का लाभ दिलाने का झांसा देकर 3 हजार ठगी करने का मामला सामने आया है। वहीं पीड़िता महिला ने लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया है। लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एतवारों पति सोनसाय उम्र लगभग 49 वर्ष ग्राम केवरा कटाई पारा थाना लखनपुर निवासी जो 21 अक्टूबर दिन शनिवार के दोपहर लगभग 2:00 बजे बीमार होने पर उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल में भर्ती हुई।
भर्ती कक्ष में बेड के सामने राजकुमार नामक युवक अपने पत्नी और बच्चे के साथ उपचार के लिए भर्ती था। राजकुमार नामक युवक के द्वारा सरकार की ओर से ₹60 हजार रूपए का लाभ दिलाने का झांसा दीया। भोली भाली ग्रामीण महीला उसके झांसे में आ गई और राजकूमार के साथ 23 अक्टूबर दिन सोमवार को अस्पताल में भर्ती महिला इतवारो लखनपुर थाने से आगे बस स्टैंड की ओर गई । इसी दौरान ठगी युवक राजकुमार ग्रामीण महिला से₹3000 नगद और उसकी पुत्री ममता सिंह का आधार कार्ड ले लिया और उसे बैंक में पर्चि लाने भेज दिया जब महिला उक्त स्थान पर वापस लौटी तो देखी की युवक वहां से फरार हो गया। इसके बाद महिला को ठगी होने का एहसास हुआ और अस्पताल से छुट्टी करने उपरांत महिला ने लखनपुर थाने पहुंच 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया है। फिलहाल लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।