अंबिकापुर : सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने कांग्रेस छोड़ अब भाजपा का दामन थाम लिया है।अंबिकापुर के राजमोहिनी भवन में आयोजित परिवर्तन महा संकल्प कार्यक्रम में भाजपा प्रभारी ओम प्रकाश माथुर व संगठन मंत्री पवन साय के अगुवाई में कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज ने भाजपा का दामन थामा है,इस दौरान कार्यक्रम में चिंतामणि महाराज के सैकड़ो अगुवाई शामिल हुए। सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के टिकट कटने के बाद गरमाई राजनीति और बयानों पर विराम लग गया है। चिंतामणि महाराज ने कांग्रेस का दामन छोड़ते हुए भाजपा की सदस्यता ले ली।
दरअसल अंबिकापुर के राजमोहनी भवन में चिंतामणि महाराज के अगुवाई में परिवर्तन महासंकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया थजहां भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम प्रकाश माथुर संगठन मंत्री पवन साय सहित कई भाजपा के नेता भी पहुंचे थे।कार्यक्रम में गहिला गुरु को मानने वाले लोगों की संख्या भी उपस्थित थी। और यह कार्यक्रम चिंतामणि महाराज के नेतृत में आयोजित था,, जहां चिंतामणि महाराज ने कांग्रेस के दामन को छोड़कर छत्तीसगढ़ प्रभारी ओमप्रकाश माथुर के नेतृत्व में भाजपा का दामन थाम लिया।ओमप्रकाश माथुर ने दावा किया है कि चिंतामणि महाराज के बीजेपी में घर वापसी के बाद भाजपा और मजबूत होगा। और इसका लाभ सरगुजा संभाग में भी देखने को मिलेगा।वहीं कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए विधायक चिंतामणि महाराज ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां सम्मान नहीं मिलता वहां नहीं रहना चाहिए। चिंतामणि महाराज ने कहा कि कांग्रेस ने एक तरह से टिकट काटकर मुझे बाहर का ही रास्ता दिखा दिया था।यदि सर्वे के आधार पर टिकट काटे होते तो सबसे पहले अंबिकापुर विधानसभा, बैकुंठपुर विधानसभा, और लुण्ड्रा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों के टिकट काटे जाते साथ ही चिंतामणि महाराज ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ के 17 विधानसभा क्षेत्र में गहिला गुरु के शिष्य रहते हैं।
बरहाल चुनाव में महज कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में सामरी विधायक के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो जाने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि चिंतामणि महाराज के समाज के लोग अब बीजेपी के हो जाएंगे और यदि ऐसा होता है तो सरगुजा संभाग सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है।बरहाल देखना होगा कि चिंतामणि महाराज के दावों का असर चुनाव मैं कितना होगा।लेकिन चिंतामणि महाराज के भाजपा में शामिल हो जाने से सरगुजा संभाग में भाजपा को एक संजीवनी चिंतामणि महाराज के रूप में जरूर मिल गई है।