अम्बिकापुर:- देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी भाजपा का अम्बिकापुर में ये हाल है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली में भीड़ तक नही जुटा सके. चुनाव जीतने का दावा करने वाले ये नेता कला केन्द्र मैदान को सफेद पर्दे से आधा ढंक दिये थे ताकि नड्डा की नजर खाली मैदान तक ना जा सके. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनावी रैली में करीब 2500 कुर्सियां ही लगी थी जो करीब 30% खाली रही. करीब 1600 लोग ही सभा मे थे, शदर4 के आयोजन में पहली पंक्ति छोड़कर कहीं भी शहरी मतदाता नही था. नड्डा ने अपने भाषण में इसे लेकर शायद तंज की कसा की ‘भीड़ और तालियां बता रही यें की आपने फैसला कर लिया है’
अम्बिकापुर में भाजपा नेताओं की स्थिति देर रात सामने आई और एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें ये बताया जा रहा है कि रैली में जाने वाले लोगों के लिये समान भेजा गया था, जिसे बांटा जा रहा था, वीडियो में खाल पारा के प्रकाश झारिया बता रहे हैं कि भाजपा के आलोक दुबे ने ये सब समान भेजा था. कहा गया था कि जो रैली में गया था उसे सामग्री बांटना है, उसे बाकी और कुछ पता नही है.
देर रात पुलिस ने सामग्री जब्त की है और स्थानीय लोगों का बयान दर्ज कर लिया है. अब तक प्रशासन के तरफ से कोई नोटिस या कार्रवाई की सूचना नही मिली है. लेकिन मामला सामग्री का लालच देकर अपने पक्ष में मतदान कराने का ही प्रतीत हो रहा है ऐसी गतिविधि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आती है. देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है. ये वायरल वीडियो है हम इसकी सत्यता की पुष्टि नही करते हैं.