Sunday, November 24, 2024
HomeअंबिकापुरMCB में नर्सिंग छात्रा का मिला कंकाल:अमृतधारा जलप्रपात से लगे जंगल में...

MCB में नर्सिंग छात्रा का मिला कंकाल:अमृतधारा जलप्रपात से लगे जंगल में वारदात, एक महीने से थी लापता, हिरासत में प्रेमी

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: जिले के अमृतधारा जलप्रपात से लगे जंगल में युवती का कंकाल शुक्रवार को मिला है। मृत युवती की शिनाख्त केल्हारी थानाक्षेत्र से एक माह पूर्व लापता नर्सिंग छात्रा के रूप में की गई है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट केल्हारी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी। मामले में पुलिस ने संदेही प्रेमी को हिरासत में लिया है।



मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पोड़ी थाना अंतर्गत नागपुर चौकी पुलिस को अमृतधारा जलप्रपात से लगे जंगल में एक लड़की का नर कंकाल मिलने की सूचना ग्रामीणों के माध्यम से मिली। सूचना पर नागपुर चौकी प्रभारी दिनेश चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को सूचना दी।

परिजनों ने की शिनाख्त
सूचना पर केल्हारी थाना प्रभारी सुनील तिवारी गुम युवती सुस्मिता खलखो के पिता जेरोम खलखो और परिजनों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। पोड़ी थाना प्रभारी कमलेश पांडेय और अंबिकापुर से फारेंसिक एक्सपर्ट एसके सिंह की टीम भी मौके पर पहुंची।युवती के पहने हुए कपड़े, जूते और पास मिले अन्य सामानों से परिजनों ने नर कंकाल की शिनाख्त सुस्मिता खलखो के रूप में की। मौके पर सिर और धड़ अलग मिले हैं। पुलिस ने बताया कि युवती की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो सकेगा।

संदेही प्रेमी हिरासत में
पुलिस जांच में पता चला कि सुस्मिता खलखो अंबिकापुर नर्सिंग कालेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। उससे केल्हारी निवासी रोहित बैक प्रेम करता था। युवती भी रोहित बैक से प्रेम करती थी या नहीं यह स्पष्ट नहीं है।

घटनास्थल अमृतधारा जलप्रपात से करीब तीन किलोमीटर अंदर है। अमृतधारा जलप्रपात पहुंच मार्ग से घटनास्थल करीब एक किलोमीटर दूर है। पुलिस संदेही रोहित बैक से पूछताछ कर रही है। शव को मर्च्युरी में रखवा दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments