अंबिकापुर: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना अंतर्गत एक बंद कमरे में नर्सिंग छात्रा की लाश मिलने क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आपको बता दे कि सीतापुर शहर के वार्ड क्रमांक 03 में किराए के मकान में रहकर 21 वर्षीय छात्रा सीतापुर के एक निजी कॉलेज में नर्सिंग कर रहीं थी शव के दुर्गंध आने पर आसपास के पड़ोसियों ने बंद पड़े कमरें को खोला तो बिस्तर पर मृत अवस्था में मिली नर्सिंग की छात्रा की शव। इस मामले में सीतापुर पुलिस ने मर्ग कायम कर की जांच शुरू की है।
जशपुर जिले के बगीचा निवासी महेंद्र सिंह की 21 वर्षीय पुत्री सेजल सिंह नर्सिंग कॉलेज की छात्रा थी। वह 2 साल से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई के दौरान छात्रा पहले नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल में रहती थी। अभी वह सीतापुर स्थित मुलाजिमपारा में किराए के मकान में अकेली रहती थी। 13 दिसंबर को छात्रा अपनी दीदी के साथ बगीचा से वापस लौटी थी। इस दौरान दस दिनों तक उसकी बड़ी बहन भी साथ रही। बड़ी बहन के जाने के बाद वह अकेले रखकर पढ़ाई कर रही थी। आज सुबह जब छात्रा के कमरे का दरवाजा नहीं खुला। काफी समय बाद भी छात्रा बाहर नहीं आई तो पड़ोसियों ने शंका के आधार पर अंदर कमरे में झांककर देखा तो छात्रा बिस्तर पर पड़ी हुई थी। ऐसे में शंका के आधार पर मकान मालिक ने परिजन व पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो छात्रा बिस्तर पर पड़ी हुई थी। छात्रा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि छात्रा 10 जनवरी की दोपहर एक बजे कॉलेज से छुट्टी लेकर घर आई थी। इसके साथ ही उसने अपनी मां से शाम को फोन पर बताया था कि उसके पेट में दर्द है। शुरुआत में छात्रा के आत्महत्या किए जाने की बात कही जा रही थी लेकिन छात्रा ने ना ही फांसी लगाई और ना ही जहर खाया है। छात्रा के शरीर पर चोट या कटने के निशान भी नहीं है ऐसे में उसकी मौत का कारण पता नहीं चल सका है। हालांकि प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट में उसके पेट में अनाज का एक भी दाना नहीं होने की बात भी कही जा रही है लेकिन इससे भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में छात्रा की मौत का रहस्य गहरा गया है। घटना के बाद परिजन सदमे में है। पुलिस द्वारा छात्रा के मोबाइल फोन को जब्त किया गया है। इस संबंध में जांचकर्ता अधिकारी एएसआई शिव चरण साहू ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट व जांच के बाद वस्तु स्थिति पता चल सकेगी।