अंबिकापुर: सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र में कोयले के लिए हो रहे पेड़ों की कटाई और खनन के लिए हुए फर्जी ग्राम सभा को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है।
आदिवासी समाज ने मांग की है कि राजस्थान विद्युत निगम लिमिटेड के लिए हो रहा कॉल खदान को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए,, सर्व आदिवासी समाज ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 20 दिनों के अंदर कार्यवाही नहीं होती है तो आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
दरअसल सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र के घाट बहरा, हरिहरपुर, केते बासेन में राजस्थान विद्युत निगम लिमिटेड के लिए कॉल ब्लॉक का आवंटन किया गया है, और पेड़ों की कटाई भी हो चुकी है, और अब राजस्थान विद्युत निगम लिमिटेड कोयला निकालने की तैयारी में है,, सर्व आदिवासी समाज का कहना है कि जल जंगल जमीन से ही उनका अस्तित्व है।पेड़ों की आदिवासी समाज पूजा पाठ करते हैं,, साथ ही जंगल से मिलने वाले महुआ चार साल तेंदूपत्ता से अच्छी खासी इनकम आदिवासियों को होती है,, जंगल कट जाने से यह सभी बंद हो जाएंगे,, सर्व आदिवासी समाज की मांग है कि कोल खदान को बंद किया जाए, साथ ही खदान के लिए बुलाएंगे ग्राम सभा को भी सर्वाधिक समाज ने फर्जी बताया है,, सर्व आदिवासी समाज ने मांग की है कि फर्जी ग्राम सभा में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही हो,वही कार्यवाही नहीं होने पर सर्व आदिवासी समाज 20 दिन के बाद उग्र आंदोलन करेगा।