अंबिकापुर: पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर अम्बिकापुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरगुजा रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग ने कहा कि सरगुजा रेंज में नक्सली मूवमेंट कहीं भी नहीं है।बलरामपुर जिला के बूढ़ा पहाड़ जहां नक्सलियों का मेन ठिकाना था उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है,वहां अब पुलिस कैंप खुल गए हैं,सड़क बन गए हैं किसी भी प्रकार की कोई भी नक्सली मूवमेंट की सूचना अब नहीं है।
आईजी ने कहा कि वर्ष 2023 में हमारे पुलिस की कोशिश रहेगी कि अपराध की रोकथाम व लोगों मे जागरूकता लाएंगे।अपराधियों के विवेचना की जांच हेतु डिफरेंट तरीके अपनाए जाएंगे,कानून व्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबंधात्मक एवं आर्म्स एक्ट की कार्रवाई होगी। राम गोपाल गर्ग ने आगे कहा कि गत वर्ष 2022 में पूरे सरगुजा रेंज में 14778 अपराध दर्ज हुए जिसमें 88 प्रतिशत का निराकरण हो चुका है 12 प्रतिशत पेंडिंग है।1664 मामले संपत्ति संबंधित अपराध दर्ज हुए जिसमें 1222 का निराकरण हो चुका है एवं दो करोड़ 42 लाख की संपत्ति की भी रिकवरी हुई है।समय-समय पर हत्या लूट एवं बलात्कार के मामले में भी अच्छी कार्रवाई हुई है।आईजी ने कहा कि सभी रेंज के थाने का दौरा वह कर चुके हैं सूरजपुर में साइबर प्रहरी योजना चलाई जा रही है जिसमें बीट सिस्टम अपनाया गया है।गांव में रक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है कि कोई भी घटना हो तो उन्हें इसकी जानकारी तुरंत प्राप्त हो।पुलिस स्टाफ गांव से जुड़ सकें सोशल मीडिया व व्हाट्सएप से जानकारी आते रहे।सूरजपुर जिला में 541 ग्राम पंचायत हैं सबके लिए एक-एक बीट बांट दिया गया है,40 हजार लोग पुलिस से जुड़े हुए हैं।समय-समय पर साइबर क्राइम व नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम हो रहे हैं।साइबर प्रहरी को सरगुजा जिला में भी लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।आईजी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम
बाहर के राज्यों से फोन के माध्यम से झांसे में लेकर होता है।साइबर क्राइम पर हमारा विशेष फोकस रहेगा,आईजी ने लोगों से अपील किया कि साईबर क्राइम कि शिकायत जितनी जल्दी हो सके थाने मे करें पैसा होल्ड हो सकता है और वापस हो सकता है।आईजी ने कहा कि अंबिकापुर कंट्रोल रूम में हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है जिसमें शहर के चौक चौराहों में लगे जितने भी सीसीटीवी के फुटेज हैं वह एक जगह बैठकर देख सकेंगे इससे पुलिस को अपराधों के निराकरण में काफी मदद मिलेगी।
नवा बिहान,हिम्मत,फिट काॅप फिट सिटी व त्रिनेत्र अभियान दूसरे जिले में भी होंगे लागू-
सरगुजा रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने सरगुजा एसपी श्रीमती भावना गुप्ता की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा नवा बिहान,हिम्मत,फिट काॅप फिट सिटी व त्रिनेत्र अभियान काफी अच्छा है।उक्त सभी अभियान को सरगुजा रेंज के दूसरे जिलों में भी लागू किया जाएगा।