अंबिकापुर। गांजा पकड़ने गई आबकारी विभाग की टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया है। गांजा बेचने वाले आरोपी की पत्नी व बेटी ने आबकारी विभाग की महिला सैनिक व आरक्षक की वर्दी फाड़ दी। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने युवक के घर से साढ़े तीन किलो ग्राम गांजा बरामद करने के साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग की संभागीय उड़नदस्ता टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दर्रीपारा निवासी बलराम मिश्रा अपने घर में भारी मात्रा में गांजा रखकर बिक्री कर रहा है। गांजा बिक्री के कारोबार में बलराम मिश्रा की पत्नी भी शामिल है। सूचना मिलने के बाद आबकारी आयुक्त विजय सेन शर्मा के निर्देश पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने बलराम मिश्रा के घर में दबिश दी। आबकारी विभाग के पहुंचने पर बलराम मिश्रा की पत्नी रिंकू और बेटियों ने आबकारी विभाग के साथ गाली गलौज व झूमा झटकी शुरू कर दी। महिलाओं ने आबकारी विभाग के कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ ही उन पर हमला दिया। इस दौरान आरोपी की पत्नी व बेटियों ने आबकारी विभाग की महिला आरक्षक की वर्दी फाड़ की। इस दौरान आबकारी विभाग ने भी सख्ती से सभी को काबू में करने के बाद घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बलराम मिश्रा के घर से 3.50 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत बलराम मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही आबकारी विभाग पर किए गए हमले की शिकायत मणिपुर पुलिस थाने में की गई है जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि हमला करने वालों के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है। इस कार्रवाई में आबकारी आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, रामाधार कुशवाहा, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह, ममता विश्वकर्मा सक्रिय रहे।