छग सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में डोंगरगढ़-कटघोरा नई रेल लाइन के लिए 3 सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसको लेकर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने हर्ष व्यक्त करते हुए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।सांसद सन्तोष पांडेय लगातार डोंगरगढ़-कटघोरा रेल लाइन के शीघ्र निर्माण प्रारंभ कराने को लेकर लगातार प्रयासरत थे।
उन्होंने इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाया था। इसके अलावा केंद्रीय रेल मंत्री से लगातार मुलाक़ात भी किए थे। राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद सांसद पांडेय ने 14 दिसंबर 2023 को दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाक़ात की। उन्होंने मंत्री से डोंगरगढ़-कटघोरा रेल लाइन को लेकर चर्चा कर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का आग्रह किया था। जिस पर रेल मंत्री ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया था। चूंकि यह केंद्र सरकार व राज्य सरकार का संयुक्त उपक्रम है।
आपको बता दे सांसद पांडेय ने 19 जनवरी 2024 को रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाक़ात कर डोंगरगढ़-कटघोरा रेल लाइन का शीघ्र निर्माण प्रारंभ कराने संबधित पत्र सौंपकर आग्रह किया था। मुख्यमंत्री साय ने ठोस आश्वासन दिया था। इसके बाद वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में डोंगरगढ़-कटघोरा नई रेल लाइन के लिए 3 सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। अब रेल लाइन निर्माण का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। इसका काम शुरु होने से जिला कबीरधाम का
तेजी से विकास हो सकेगा।