सरगुजा :- सरगुजा पुलिस द्वारा दिनांक 19/02/24 से दिनांक 21/02/24 तक रक्षित केंद्र स्थित पुलिस ग्राउंड मे अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता – 2024 का आयोजन कराया गया, आयोजन मे सरगुजा रेंज के सभी 6 जिले के 116 चयनित खिलाडी शामिल हुए, पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता मे शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर कुल 95 खिलाडी राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता हेतु चयनित किये गए।
खेलकूद प्रतियोगिता मे एथेलिटिक्स, फुटबॉल, बॉलीबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, कब्बडी, बॉक्सिंग, जुडो, वुशू सहित 43 प्रतियोगिताए आयोजित की गई, टीम गेम अंतर्गत वॉलीबाल खेल मे जिला सरगुजा, फुटबॉल मे जिला बलरामपुर, बैडमिंटन डबल मे जिला सरगुजा, बैडमिंटन सिंगल मे जिला सूरजपुर की टीम विजेता रही, एथेलिटिक्स एवं टीम गेम मे कुल 95 खिलाडी राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सभी चयनित प्रतियोगियों कों आगामी प्रतियोगिता हेतु बेहतर खेल का प्रदर्शन करने शुभकामनायें दी गई।
खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह कल दिनांक 22/02/24 कों सुबह 10 :00 बजे रक्षित केंद्र स्थित पुलिस ग्राउंड मे पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, कलेक्टर सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा के गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न किया जायगा।
अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपुत,सहायक उप निरीक्षक अभय तिवारी, पी.टी.आई. आनंदधर दीवान, 02 महिला पी.टी.आई, सहित 08 पी.टी.आई, प्रधान आरक्षक अनिल तिर्की, आरक्षक श्रीनिवास राव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।