Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरअम्बिकापुर में चिकित्सा देखभाल ले रहे एक कैदी की इलाज के दौरान...

अम्बिकापुर में चिकित्सा देखभाल ले रहे एक कैदी की इलाज के दौरान आकस्मिक मृत्यु…

अम्बिकापुर में चिकित्सा देखभाल ले रहे एक कैदी की इलाज के दौरान आकस्मिक मृत्यु हो गई। मृतक के आक्रोशित परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए सन्ना थाना बस स्टैंड पर जाम लगा दिया है. जवाब में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.

पूरी घटना जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र की है, जहां कन्दराई गांव के रहने वाले जगतपाल को 3 अप्रैल को शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और सन्ना पुलिस ने जशपुर जेल भेज दिया था. पुलिस ने आरोपी के पास से 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया. रविवार सुबह उनका निधन हो गया. घटना की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण सन्ना बस स्टैंड पर जमा हो गये और जाम लगा दिया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है.

इस संबंध में जशपुर डीएसपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि 3 अप्रैल को शराब बनाने के मामले में आरोपी के पास से 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया था. आबकारी अधिनियम के तहत अभियुक्त जगतपाल को जेल भेज दिया गया। आरोपी आदतन शराब पीने का आदी था। दो दिन तक शराब नहीं मिलने पर पांच अप्रैल की सुबह वह जेल परिसर में लगे पीपल के पेड़ पर चढ़ गया और वहां से छलांग लगा दी, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आयीं. जेल प्रशासन द्वारा कैदी को इलाज के लिए जशपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। हालांकि, रविवार सुबह इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। फिलहाल जांच कराई जाएगी और जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

उधर, मौत के बाद गुस्साए ग्रामीण बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए और विरोध स्वरूप सड़कें बंद कर दीं। मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments