Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरस्वामी आत्मानंद स्कूल एडमिशन शुरु ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

स्वामी आत्मानंद स्कूल एडमिशन शुरु ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

सभी स्वामी आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया सरगुजा जिले में स्थित सभी अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के स्वामी आत्मानंद स्कूलों के लिए लागू है। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 5 मई 2024 तक चलेगी। इसके लिए, लोक शिक्षण संचालनालय ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूलों के प्रवेश के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किए जा सकते हैं।

आवेदक एक ही स्कूल के लिए आवेदन कर सकते हैं और 50% सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। यदि रिक्त सीटों पर अधिक आवेदन होते हैं, तो चयन लाटरी पद्धति के माध्यम से 5 मई से 10 मई तक होगा। प्रत्येक कक्षा में 50% सीटों को भरने का प्राथमिकता से मौका मिलेगा। कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। बीपीएल और आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को 25% सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा, जिसके लिए पालकों को आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।विद्यार्थी की उम्र कक्षा पहली के लिए 31 मई 2024 तक 5 से 6 साल के बीच होनी चाहिए। ऑफलाइन आवेदन के लिए प्रवेश आवेदन फार्म संस्था में स्वयं उपस्थित होकर प्राप्त किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:https://cgschool.in/Saems/(X(1)S(xt0abzsnxwv23owekol5vg5u))/StudentAdmission/StudentAdmission.aspx

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे:-https://www.facebook.com/bigul24/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments