सरगुजा आईजी बंगले से महज 200 मीटर दूर रामानुजगंज मार्ग पर कल देर रात बीच सड़क पर चाकूबाजी की घटना हुई। इस घटना ने अपराधियों के बढ़ते मनोबल और पुलिस की नाकामी को उजागर किया है। दरअसल, दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर हुई मारपीट के बाद एक युवक पर दूसरे पक्ष के युवकों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले के बाद अपनी जान बचाने के लिए युवक पास ही स्थित पेट्रोल पंप रवि फ्यूल्स में घुस गया, लेकिन हमलावर युवक वहां भी घुस गए और उस पर दर्जनों बार चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बाहर रेफर कर दिया गया है।
बीच शहर में हुई इस घटना ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि उन्हें संभाग के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी का भी खौफ नहीं रहा और उन्होंने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए इस घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बाद से आरोपियों की तलाश जारी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं मिल पाई है।