Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़फर्जी पट्टा निरस्त करने ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को...

फर्जी पट्टा निरस्त करने ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

लखनपुर तहसील कार्यालय अंतर्गत ग्राम गोरता में गढ़वा झारखंड निवासी के द्वारा पटवारी से साठ गांठ कर फर्जी पट्टा बनवाये जाने के मामले में ग्रामीण लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौप फर्जी पट्टा निरस्त किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेखनीय है कि अनावेदकगण शिवम सोनी, शुभम सोनी पिता पन्नालाल सोनी गढ़देवी मोहल्ला गढ़वा झारखंड निवासि के द्वारा खरीदी हक की भूमि ग्राम गोरता में खसरा क्रमांक 763 रकबा 0777हेक्टेयर भूमि है। अनावेदकगण के द्वारा शासकीय भूमि जिसका खसरा नंबर 771/3 रकबा 0.809, खसरा नंबर 222/3 रकबा नं 0.186 हेक्टेयर है।उक्त शासकीय भूमि का फर्जी तरीके से पट्टा बनवा लिया गया है। जिस शासकीय भूमि का पट्टा बनवाया गया है उस शासकीय भूमि में ग्राम वासियों के दादा पुरखा कई पीढियो से कृषि का कार्य कर जीवन यापन कर रहे हैं। अनावेदकगण के द्वारा फर्जी तरीके से शासकीय भूमि का पट्टा बनवाकर आए दिन ग्राम वासियों के ऊपर दबाव बनवाया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ।15 मई दिन बुधवार को सरपंच प्रतिनिधि के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच कलेक्टर के नाम एसडीएम बी खांडे को ज्ञापन सौप अनावेदकगणों का फर्जी पट्टा को निरस्त करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है।इस संबंध में एसडीएम बी आर खांडे ने कहा कि एक व्यक्ति को पट्टा दिया गया है। पट्टे से अधिक भूमि पर काबिज है जांच कर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर महोदय को प्रेषित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments