सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत गंभीर अपराधों मे संलिप्त संदेहियो/आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 24/05/24 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ग्राम बिशुनपुर गांधीनगर निवासी आशिश आनंद बड़ा से प्रार्थिया का जानपहचान वर्ष 2007 मे हुआ था, कुछ दिनों के बाद आरोपी आशिश आनंद बड़ा प्रार्थिया कों पसंद करने की बात बोलकर अक्सर मिलने जुलने लगा और वर्ष 2021 मे शादी करने की बात बोलकर झांसे मे लेकर घूमने ले जाने के बहाने बिशुनपुर ले जाकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया, घटना दिनांक के पश्चात आरोपी द्वारा लगातार प्रार्थिया कों अलग अलग जगहों पर ले जाकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया गया हैं, और अब आरोपी आशिश आनंद बड़ा शादी करने से इंकार कर रहा हैं, मामले मे प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 287/24 धारा 376 (2- ढ) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा प्रार्थिया का बयान लेकर मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से चंद घंटे के भीतर मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम आशीष आनंद बड़ा उर्फ़ आशिश उम्र 34 वर्ष साकिन गढ़हापारा मोनिकानगर बिशुनपुर थाना गांधीनगर जिला सरगुजा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, महिला आरक्षक तेजश्वरी राजवाड़े, आरक्षक सतीश चौहान, ऋषभ सिंह, संजीव पाण्डेय शामिल रहे।