सूरजपुर: सूरजपुर में रिश्तों को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है, जहां पिता ने ही क्रूरता पूर्वक पेड़ से बांधकर अपने बेटे की हत्या कर दी, इस हत्या में आरोपी पिता के साथ उसका बड़ा बेटा भी शामिल था।
दरअसल यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पर्री गांव का है।जहां आरोपी रामभरोस सिंह अपने दो बेटे श्रृंगार और जगन्नाथ के साथ रहता था। कल रविवार को सुबह आरोपी के छोटे बेटे जगन्नाथ और उसके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।इसके बाद मृतक जगन्नाथ किसी काम से घर से बाहर चला गया, जब मृतक शाम को लगभग 5:00 बजे घर वापस लौटा तो आरोपी पिता रामभरोस और उसका बड़ा बेटा श्रृंगार ने जगन्नाथ के साथ बेरहमी से मारपीट किया और इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो उसे पेड़ पर लगभग चार घंटे तक उल्टा लटका कर रखा।ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर रस्सी से बंधे जगन्नाथ को नीचे उतरा और अस्पताल लेकर गए।जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पिता रामभरोस और मृतक का बड़ा भाई श्रृंगार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
आपको बता दें की मृतक का पिता रामभरोस को पहले भी हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है,, फिलहाल वह हाई कोर्ट में अपील करने के बाद जमानत पर है।इस पूरे मामले में इंसानियत भी शर्मसार हुई है, क्योंकि गांव के बीच में सरेआम कई घंटे तक एक युवक को पेड़ पर उल्टा टांग कर उसकी पिटाई की जाती रही लेकिन गांव के किसी भी शख्स ने इसका विरोध नहीं किया। जो सामाजिक ताने-बाने पर भी सवाल खड़े करता है।