Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरपानी के किलत से जुज रहे है अंबिकापुर वासी नगर निगम ...

पानी के किलत से जुज रहे है अंबिकापुर वासी नगर निगम कार्यालय का किये घेराव

अंबिकापुर :- पानी की समस्या से परेशान वार्ड क्रमांक 22 के वार्ड वासी अपने वार्ड पार्षद के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे और निगम कार्यालय का घेराव कर दिया ,निगम कार्यालय के सामने बैठकर जमकर नारेबाजी की ज्ञापन सौप जल्द समस्या का समाधान करने की अपील की वही जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है दरअसल वार्ड वासियो का आरोप है कि अंबिकापुर नगर निगम के घुटरापारा मंगलढोंढा मोहल्ले में विगत 4 महीने से पानी की किल्लत है पानी की एक एक बून्द के लिए लोग तरस रहे है कहा की वार्ड में एक हैडपमप है जिसमे मटमैला पानी निकलता है उसी मटमैला पानी से वार्ड के लोग अपनी प्यास बुझा रहे है जबकि सभी के घरो में नल कनेक्शन लगा

हुआ है लेकिन नल में पानी नहीं आता जबकि बिल प्रति माह पहुंच जाता है जिसकी शिकायत कई बार निगम के अधिकारियों से की है इसके बाद भी कोई सुधार नहीं किया गया भीषण गर्मी में वार्ड क्रमांक 22 के वार्ड वाशी एक एक बून्द पानी के लिए तरस रहे है , वार्ड वाशियो का कहना है की जल्द इनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे वही ज्ञापन सौप पानी बिल के रुपयों को माफ़ करने की अपील की है दूसरी तरफ निगम कमिशनर ने बांकी डेम में पानी नहीं होने का हवाला देते हुए पानी की आपूर्ति नहीं होना बताया मानसून के बाद पानी की समस्या दूर होने और पानी के समस्या वाले क्षेत्रों में टेंकरो से पानी सप्लाई करने की बात कही है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments