रायपुर: राजधानी रायपुर व दुर्ग जिले छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी से ,4 जनवरी को अचानक ठंड बढ़ गई है। शीतलहर चलने के साथ ही बुधवार सुबह से बारिश होने के साथ कोहरा छाया रहा। बारिश और कोहरे जिला का तापमान 9 डिग्री तक कम कर दिया है। लोग अपने घर से रेनकोट और छाता लेकर निकले। मौसम विभाग के मुताबिक आज 5 जनवरी को भी दुर्ग जिले का तापमान इसी तरह रहेगा।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अचानक ठंड बढ़ने का कारण बंगाल की खाड़ी से ठंडी हवाओं का चलना बताया जा रहा है। बुधवार को बारिश होने से दुर्ग जिले का तापमान अचानक 9 डिग्री तक कम हो गया है। वहीं अन्य जिलों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट बताई जा रही है। न्यूनतम तापमान में कोई खास गिरावट नहीं दर्ज की गई है। दुर्ग में सुबह से ही बादल छाए रहे और कोहरा देखने को मिला। शहरी क्षेत्रों में जहां कम कोहरा है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा काफी अधिक बताया जा रहा है। दुर्ग जिले की बात करें तो मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं बुधवार सुबह यहां का तापमान 19 डिग्री रिकार्ड किया है।
ट्विनसिटी में सुबह से हो रही सामान्य बारिश
ट्विनसिटी में ठंड के मौसम में पहली बारिश हुई। यहां सुबह से सामान्य बारिश देखने को मिली। पिछले 10 सालों के रिकार्ड को देखें तो ट्विनसिटी में 4 बार जनवरी के महीने में बारिश होती रही है। कभी महीने की शुरूआत में बारिश हुई तो कभी अंत में। मौसम विभाग के अनुसार बादल छाए रहने से ऐसी स्थिति बन रही है। इससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान और गिर सकता है।
सरगुजा, सूरजपुर,पेंड्रा रोड रोड सहित कई क्षेत्रों में सात जनवरी तक स्कूल बंद
कड़ाकें की ठंड के बीच प्रशासन ने सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर और कोरिया में सात जनवरी तक स्कूल बंद कर दिया है। इसी प्रकार गौरेला-पेंड्रा रोड व मरवाही में भी स्कूल सात जनवरी तक बंद रहेंगे।