धमतरी जिले से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मुजगहन के गायत्री पारा निवासी राकेश साहू की 5 वर्षीय पुत्री सौम्या साहू की कुत्ते के काटने से इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है.जिससे ग्राम मुजगहन के लोग सदमे मे हैं. लगातार क्षेत्र में कुत्ते का आतंक कई दिनों से बना हुआ है जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.आते-जाते कुत्तों ने लोगों को दौड़ना काटना शुरू कर दिया है.लगातार गांव के 7 से 8 लोगों को कुत्ते ने काटा है.लोग अपने घर से बाहर निकलते हैं.तो हाथ में डंडा लेकर निकलते हैं.लोगों के मन में डर बना रहता है..की कही कुत्ता आकर
पीछे से उन्हें काट ना ले.पूर्व सरपंच व क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि.गांव में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है.शाम ढलते ही गांव की गलियों में आवारा कुत्तों के झुंड लग जाते हैं.जो आते जाते लोगों के साथ वाहनों के पीछे दौड़ते हैं.वहीं आसपास खेलते हुए बच्चों को अपना शिकार बनाते हैं.गांव की एक छोटी बच्ची को भी खेलते वक्त आकर कुत्ते ने नोच डाला.जिसका इलाज के दौरान मौत हो गया है.बताया जा रहा है कि जिस कुत्ते ने बच्ची को काटा था वह कुत्ता पागल है और वह कई लोगों को काट चुका है.गांव के ग्रामीणों ने जनपद और जिला प्रशासन को आवारा कुत्तों की धर पकड़ कर बधीयाकरण करने की मांग की है.वही जिस परिवार के बच्ची को कुत्ते ने कटकर मौत के घाट उतारा है.उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.वह अपनी बच्ची को खोने के सदमे में है.शासन प्रशासन से यही कह रहे हैं कि जो उनके बच्चे के साथ हुआ है. .वह अन्य किसी बच्चे के साथ ना हो इसलिए शासन प्रशासन कोई ठोस कदम जल्द उठाए.अब देखना यह होगा कि क्षेत्र में बढ़ रहे कुत्तों के आतंक से पंचायत व प्रशासन क्या पहल करता है.