Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरबलरामपुर यातायात थाने में पदस्त होने के बावजूद सरगुजा में अवैध वसूली...

बलरामपुर यातायात थाने में पदस्त होने के बावजूद सरगुजा में अवैध वसूली का कारोबार तेजी से पड़े पूरी खबर

सरगुजा:- बलरामपुर के यातायात थाने में पदस्थ होने के बावजूद आरक्षक प्रवीण सिंह का सरगुजा में अवैध वसूली करने का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है, आरक्षक प्रवीण सिंह अंबिकापुर के कई थानों में पदस्थ रहते हुए सीधे साधे लोगों को किसी बड़े अपराध में फ़साने की धमकी देकर रूपये की अवैध वसूली किया है वही ट्रांसफर होने के वावजूद अवैध वसूली करने से बाज़ नहीं आ रहा है , वसूली की शिकायतों की वजह से सरगुजा आई जी ने प्रवीण सिंह का तबादला चुनचुना पुदांग किया था लेकिन आदद से मजबूर और अवैध वसूली में महारथ हासिल आरक्षक प्रवीण सिंह ने जुगाड़ जंतर से बलरामपुर के यातायात थाना पदस्थकरा लिया ,है आरक्षक के खिलाफ पीड़ितों ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है जिसकी जांच चल रही है एक पडित मुरलीधर सोनी ने तो प्रवीण सिंह के खिलाफ झूठे मामले में फ़साने की धमकी देकर रूपये वसूली करने और बेगारी कराने की शिकायत की है पीड़ित ने आरोप लगाया है की मोबाईल कंपनी में काम करने के दौरान प्रवीण सिंह ने पीड़ित को काफी प्रताड़ित करते हुए रुपये की वसूली की है पीड़ित ने शिकायत में लिखा है की प्रवीण सिंह मणिपुर थाना ले गए और झूठे केश में फ़साने की धमकी देकर विगत एक डेढ़ सालो से शोषण किया है और मोबाईल से सम्बंधित उलटे सीधे काम करवाए है , आरक्षक के पुलिसिया खौफ और प्रताड़ना से इतना डरा सहमा था की किसी को बता नहीं पा रहा था ,अब जब प्रवीण सिंह का ट्रांसफर हो गया है तब कही जाकर शिकायत करने की हिम्मत पीड़ित जुटा सका है , पुलिस की वर्दी पहन कानून का गलत स्तेमाल कर लोगों को डराने धमकाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही होते नहीं दिख रही है यही वजह है की प्रवीण सिंह जैसे आरक्षको के हौसले बुलंद होते जा रहा है ऐसे पुलिस कर्मियों पर पुलिस विभाग के आला अधिकारियो को कार्यवाही करनी चाहिए ताकि कार्यवाही को देखकर अन्य लोग को सबक मिल सके और आम लोग में पुलिस का भय कम हो सके , ताकि बिना भय के आम नागरिक अपनी शिकायत थाने में करा सके

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments