सुकमा जिले के जगरगुंडा इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शहीद हुए जवानों को करणपुर कोबरा बटालियन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीजीपी अशोक जुनेजा सहित पुलिस और सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों ने शहीदों को अंतिम सलामी देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। यह दुखद घटना रविवार को तब हुई जब सुरक्षाबलों की एडवांस पार्टी आईईडी विस्फोट का शिकार बनी।रविवार को सुकमा जिले के सिलगेर स्थित सुरक्षा कैंप से 201 कोबरा वाहिनी की एडवांस पार्टी आरओपी ड्यूटी के दौरान ट्रक और मोटरसाइकिल से कैम्प टेकलगुडे़म की ओर जा रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया। इस विस्फोट में 201 कोबरा वाहिनी का एक ट्रक चपेट में आ गया, जिसमें सवार चालक और सहचालक जवान मौके पर ही शहीद हो गए।
शहीद जवानों की पहचान
इस दर्दनाक हमले में शहीद हुए जवानों की पहचान विष्णु आर, जो केरल के तिरुवनंतपुरम के निवासी थे, और शैलेन्द्र, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर के निवासी थे, के रूप में हुई। इन दोनों जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सुरक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
गार्ड ऑफ ऑनर और श्रद्धांजलि
करणपुर कोबरा बटालियन में आयोजित गार्ड ऑफ ऑनर समारोह में डीजीपी अशोक जुनेजा सहित पुलिस और सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों ने शहीद जवानों को सलामी दी और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी अधिकारियों ने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और उनके साहस और बलिदान की सराहना की।
अंतिम विदाई
गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृह प्रदेशों के लिए रवाना कर दिया गया। शहीद विष्णु आर का पार्थिव शरीर तिरुवनंतपुरम और शहीद शैलेन्द्र का पार्थिव शरीर कानपुर भेजा गया। वहां उनके परिवार और स्थानीय समुदाय द्वारा अंतिम संस्कार किया जाएगा।यह घटना एक बार फिर से देश में नक्सली हिंसा की गंभीरता और सुरक्षाबलों के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करती है। शहीद जवानों का यह बलिदान हमें हमेशा याद दिलाता रहेगा कि हमारे सुरक्षाबल अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सुरक्षा में जुटे रहते हैं। शहीद जवानों को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि और उनके परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। उनके साहस और समर्पण को देश कभी नहीं भूलेगा।