कांकेर – कांकेर में स्कूल भवन की मांग को लेकर भानुप्रतापपुर के भैसाकन्हर(क) के ग्रामीणों ने स्कूल में ताला लगाकर धरना प्रदर्शन किया। स्कूल में ताला लगने से बच्चे स्कूल के बाहर खुले में बैठ पढ़ते नजर आए, लंबे समय से हाइ स्कूल भवन की मांग कर रहे ग्रामीणों ने आज स्कूल भवन में ताला जड़ प्रदर्शन किया, स्कूल में ताला लगने की सूचना मिलने पर प्रशासनिक मौके पर पहुंच ग्रामीणों से चर्चा की, ग्रामीणों को बड़ी मुश्किल से समझाने के बाद धरना खत्म किया।
दरअसल भैसाकन्हर(क) के ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से स्कूल भवन की मांग की जा रही है. लेकिन शासन प्रशासन उनकी मांगे नहीं सुन रही. हाईस्कूल के बच्चों के पास पढ़ाई करने के लिए उनका खुद का स्कूल भवन नहीं है. बच्चे मीडिल स्कूल में बैठ कर पढ़ाई करने मजबूर है. जिसके कारण उन्होंने आज स्कूल में ताला लगाकर प्रदर्शन किया। वही प्रशासनिक अधिकारियों को खबर लगते ही उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए स्कूल का ताला खुलवाया।
खंड शिक्षा अधिकारी सदेसिंह कोमरे का कहना है शासन स्तर पर स्कूल भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है. जैसे ही स्वीकृति मिलेगी स्कूल भवन का निर्माण किया जाएगा।
खबर यह भी है:- मौसी के घर जाने निकले प्रभु जगन्नाथ भगवान तो रथ की रस्सी खींचने उमड़े श्रद्धालू
4 महीने में भवन निर्माण नहीं होने पर करेंगे आंदोलन
ग्रामीणों ने बताया कि साल 1996 से माध्यमिक शाला संचालित की जा रही है वही साल 2016-17 से हाई स्कूल शुरू किया गया है। लेकिन अब तक भवन नहीं बन पाया है। भवन को लेकर पूर्व सरकार के भेंट मुलाकात तथा जन चौपाल कार्यक्रम में जाकर भी मांग किया गया लेकिन अब तक भवन नहीं बन पाया है, हमारी मांग को अनसुना किया जा रहा है जिसके कारण सभी ग्रामीणों ने आज तय किया कि ताला लगाया जाए अगर 4 महीने में मांगे पूरी चक्काजाम कर सड़क की लड़ाई लड़ आंदोलन करेंगे।