सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत संदेहियो/आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि थाना कोतवाली के प्रकरण मे प्रार्थी रामजी गुप्ता साकिन घुटरापारा अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 19/07/24 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 17/07/24 कों प्रार्थी अपने एक्टिवा स्कूटी वाहन क्रमांक सीजी/15/सीयू/ 4022 से अग्रसेन चौक स्थित दुकान मे काम करने गया था, एक्टिवा स्कूटी कों दुकान के बाहर खड़ा कर प्रार्थी अंदर चला गया था, प्रार्थी रात कों दुकान से काम कर बाहर आया तो प्रार्थी का एक्टिवा स्कूटी अपने खड़ा किये हुए स्थान पर नही था, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के दोपहिया वाहन कों चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 493/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। थाना मणीपुर के प्रकरण मे प्रार्थी मिनहाज खान साकिन मोमिनपुरा अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 19/07/24 कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 17/07/24 कों प्रार्थी अपने मोटरसायकल ड्रीम युगा वाहन क्रमांक सीजी/14/एमई /1714 से अपने रिस्तेदार का ईलाज कराने जिला अस्पताल गया हुआ था, दोपहिया वाहन कों जिला अस्पताल के बाहर खड़ा कर प्रार्थी अंदर चला गया था, प्रार्थी ईलाज बाद अस्पताल के बाहर आकर देखा तो तो प्रार्थी का मोटरसायकल अपने खड़ा किये हुए स्थान पर नही था, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के दोपहिया वाहन कों चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 246/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया, मामले के संदेही की पहचान कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना नाम विद्याधर दास उम्र 27 वर्ष साकिन असोला खालपारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर दोपहिया वाहन चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी विद्याधर दास चोरी की गई 02 नग दोपहिया वाहन कों अपने कब्जे मे छुपाकर रखना स्वीकार किया आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया 02 नग दोपहिया वाहन बरामद किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं,आरोपी आदतन आपराधिक किस्म का हैं, आरोपी के विरुद्ध पूर्व मे भी कई प्रकरण दर्ज किये गए हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, प्रधान आरक्षक सतीश उपाध्याय, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, प्रधान आरक्षक गणेश कदम, आरक्षक विवेक राय, रिंकू गुप्ता सैनिक संतोष पाठक शामिल रहे।