Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरकेवल जिला भ्रमण उद्देश्य नहीं, निर्देशों के पालन का फॉलो अप भी...

केवल जिला भ्रमण उद्देश्य नहीं, निर्देशों के पालन का फॉलो अप भी होगा, विजिट का भी कार्यवाही विवरण तैयार करें – कलेक्टर

अम्बिकापुर:- मंगलवार को आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आगामी 2 अगस्त को संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों पर संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ विजन@2047 के तहत शासन के निर्देशानुसार 02 अगस्त 2024 को संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर अम्बिकापुर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है जिसमें पूरे संभाग से युवा, कृषक, महिला एवं प्रबुद्धजन श्रेणी में प्रतिभागी शामिल होंगे। कलेक्टर ने बैठक में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस ग्राउंड में होगा और 13 अगस्त को फाइनल ड्रेस रिहर्सल किया जायेगा।बैठक में कलेक्टर ने जिला भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों के भी कार्यवाही विवरण विभागों को तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला भ्रमण का उद्देश्य केवल निरीक्षण करना ही नहीं है, बल्कि निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित करना है। कार्यवाही विवरण तैयार किया जाए, जिसके आधार पर निर्देशों के पालन का फॉलो अप लिया जायेगा। उन्होंने विभागों को डीएमएफ के तहत इस वर्ष स्वीकृत कार्यों को आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री जीआर चुरेंद्र द्वारा राजस्व शिविरों के संबंध में जारी निर्देशों पर उन्होंने सभी एसडीएम को तैयारी करने कहा। इसी तरह उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों के समय पर निराकरण किए जा सकने हेतु सभी विभागों को अपने विभाग अंतर्गत पदों की जानकारी देने कहा। उन्होंने बैठक में राज्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यलायीन समय सुबह 10 बजे कार्यालय अवश्य पहुंचे। उसके बाद फील्ड विजिट पर निकलें।


कलेक्टर ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान की प्रगति की जानकारी ली। संपूर्णता अभियान के तहत स्वास्थ्य, पोषण सहित छह बिंदुओं पर शत प्रतिशत कवरेज पूर्ण करना है। बैठक में कलेक्टर ने खनिज अधिकारी श्रीमती त्रिवेणी देवांगन से जिले में ईंट भट्ठे के संचालन और उनमें काम करने वाले श्रमिकों की जानकारी ली। कलेक्टर ने इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री जेआर प्रधान को श्रमिकों के बच्चों का ध्यान रखने हेतु उनका आंगनबाड़ी में दाखिला कराए जाने हेतु अभी से खनिज अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से क्षेत्र चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना की भी समीक्षा की गई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक सहित एसडीएम, सीईओ जनपद एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments