Sunday, November 24, 2024
Homeदुर्गभिलाई-3: प्रोफेसर पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार, मुख्य सरगना और...

भिलाई-3: प्रोफेसर पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार, मुख्य सरगना और अन्य आरोपी फरार

भिलाई-3 थाना अंतर्गत खूबचंद बघेल कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा के साथ हत्या करने की नियत से मारपीट करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अब पुलिस इस पूरे घटना को अंजाम देने की प्लानिंग करने वाले और रीवा के इन बदमाशों को प्रोफेसर  की सुपारी देंने वाले मुख्य सरगना प्रवीर शर्मा, धीरज और अन्य युवक की तलाश कर रही है। इसके अलावा बाइक में नजर आए तीन अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। वही अब तक घटना को अंजाम देने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।जिस तरह डॉ खूबचन्द बघेल महाविद्यालय के प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला करने के बाद घायल प्रोफेसर को रायपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हे एयर एम्युलेश के माध्यम दिल्ली के वेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल उनका इलाज दिल्ली में चल रहा हैं। हमला करने के बाद आरोपी रीवा वापस भाग गए थे। जिनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्हें रीवा से गिरफ्तार किया गया। तीनो आरोपी मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले हैं। इसके अलावा मुख्य आरोपी भिलाई निवासी प्रवीर शर्मा धीरज और एक अन्य युवक की तलाश में जुट गई है। कुल 6 आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। जिसके बाद कि मामले का खुलाशा हो पायेगा। दरअसल यह घटना 21 जुलाई की है। प्रकरण में पुलिस ने प्रोफेसर के ड्राइवर की शिकायत दर्ज कराया था.इस मामले पर अज्ञात के खिलाफ धारा 109, 296, 3(5), 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी में दो बाइक पर आए 6 बदमाश दिखाई दिए, यह बाइक बदमाशो को भिलाई तीन के विठ्ठलपुरम के पास से दी गई थी। वही एक स्विफ्ट कार उनके सामने चल रही थी। सीसीटीवी में दिखे कार को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। यह कार प्रवीर शर्मा की है। पेट्रोल पंप के पास जिन चार युवकों ने मिलकर प्रोफेसर पर हमला किया। पुलिस को कुछ सीसीटीवी में बदमाशों के फुटेज मिले, लेकिन चेहरा पूरी तरह ढका होने की वजह से पहचान नहीं हो सकी। इस बीच पुलिस को मोबाइल लोकेशन के अनुसार मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले बदमाशों की जानकारी हुई। पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने अपना गुनाह कबूल किया । उनके निशानदेही पर बाकी आरोपियों के तलाश में जुट गई है।

खबर यह भी है;- सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला: बरमकेला में महिला 15 फीट गहरे गड्ढे में गिरी, प्रशासन की लापरवाही से चिकित्सा सहायता नहीं मिली

खबर यह भी है;- सूरजपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग 43 बना दुर्घटनाओं का केंद्र, घटिया निर्माण और लापरवाह डिवाइडरों से बढ़ा हादसों का खतरा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments