अंबिकापुर के कोर्ट ने अक्षत अग्रवाल हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आरोपी संजीव मंडल का नार्को टेस्ट करने की अनुमति दे दी .सरगुजा में पहली बार हत्या का राज जानने नार्को टेस्ट,ब्रेन मैपिंग ,लाई डिटेक्टिव टेस्ट होगा दरअसल बीटेक 21 अगस्त को अंबिकापुर के व्यवसाय अंबिका स्टील के संचालक के पुत्र अक्षय अग्रवाल का शव कार में मिला था.
आरोपी ने अक्षत अग्रवाल के सीने पर तीन गोली मारकर हत्या की है.गांधीनगर पुलिस ने हत्या के आरोप में संजीव मंडल को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपी ने बताया है की संजीव मंडल ने खुद की हत्या करने सुपारी दी थी.पुलिस ने मामले में जांच के लिए आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर लिया था लेकिन जॉच वही पर अटक गया है .दरअसल आरोपी का बयान से पुलिस के साथ आरोपी के परिजन भी संतुष्ट नहीं है.जिसके बाद पुलिस आरोपी का नार्को टेस्ट कराएगी..जिसकी मंजूरी कोर्ट ने दे दी है.सरगुजा में पहली बार ऐसा हो रहा है की किसी आरोपी का नार्को टेस्ट होगा