Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरसरगुजा: राजमिस्त्री की हत्या कर लाश पर बनाई पानी की टंकी, 60...

सरगुजा: राजमिस्त्री की हत्या कर लाश पर बनाई पानी की टंकी, 60 किलोमीटर दूर मैनपाट में मिला नर कंकाल, 4 आरोपी हिरासत में, 2 की तलाश जारी

सरगुजा जिले में दिल को दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है.जहां मजदूर राजमिस्त्री की हत्या कर लाश को 60 किलोमीटर दूर मैनपाट के ग्राम लुरैना में ठिकाने लगा दिया गया और लाश के ऊपर पानी टंकी बना दिया गया मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया और और दो लोगों की तलाश कर रही है.दरअसल सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोर के रहने वाला राजमिस्त्री संदीप लकड़ा 7 जून से संदिग्ध रूप से लापता हो गया था.संदीप लकड़ा ग्राम उलकिया में निर्माण हो रहे हाई स्कूल में राजमिस्त्री का काम करने गया था.और लापता हो गया था परिजन संदीप लकड़ा को बहुत तलाश करने के बाद सीतापुर थाना में शिकायत की थी.परिवार वाले संदीप लकड़ा के ठेकेदार अभिषेक पाण्डेय और उनके साथियों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे कारण ये था की जिस दिन से मृतक लापता हुआ था उससे कुछ दिन पहले भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार ने सीमेंट छड़ चोरी का आरोप लगाते हुए सीतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी तब से मृतक कही मिल नही रहा था.

पुलिस ने मृतक का मोबाइल लोकेशन की जांच की तो कभी मुंबई गोवा और गुजरात बता रहा था.परिजन लगातार हत्या का आरोप लगाते हुए बीते तीन महीनो से पुलिस कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे.युवक का पता नही चलने पर आदिवासी युवक संदीप लकड़ा के लिए आदिवासी समाज ने थाने का घेराव तक किया था इस बीच पुलिस के पास कुछ ऐसा सुराग लगा और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला की राजमिस्त्री की हत्या कर लाश मैनपाट में ठेकाने लगा दिए है.पुलिस ने बताए जगह की खुदाई की तो एक नर कंकाल मिला है.नर कंकाल मिलने के बाद से परिवार सदमे में है परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया हैं की पुलिस ने सही तरीकें से जांच नही की है उधर जानकारी लगते ही सीतापुर के पूर्व विधायक अमरजीत भगत मौके पर पहुंचे और पूरे घटना को दिल को झकझोरने और मानवता को शर्मशार करने वाला कहा भगत ने कहा की अपराधियों पर बुलडोजर की कार्यवाही करने वाली भाजपा आदिवासी युवक की हत्या करने वाले अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलवाती है या नही.इधर पूरे मामले में पुलिस और फोरेंसिक की टीम जांच कर रही है पुलिस दफन मिले नर कंकाल संदीप लकड़ा का बता रही है नर कंकाल का डीएनए टेस्ट करने की तैयारी में है फिलहाल मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है और.इस पूरी घटना की साजिश रचने वाले मुख्य दो आरोपी फरार है.मैनपाट के लुरेना में नर कंकाल मिलने से पूरे इलाका में सनसनी फ़ैल गई है और जिले भर में हत्या चर्चा का विषय बन गया

also read this :-पीएम जनमन योजना – पहाड़ी कोरवा बसाहटों को सीधे मुख्य सड़कों से जोड़ने सड़क निर्माण कार्य शुरू, प्रथम चरण में 189.43 किमी कुल लंबाई की संपर्क सड़कों का निर्माण 

साय सरकार की सद्बुद्धि के लिए युवाओं नें किया हनुमान चालीसा का पाठ, 15 सितंबर तक 33 हज़ार शिक्षक भर्ती शुरू करने सौंपा ज्ञापन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments