कवर्धा: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल शक्कर कारखाना पंडरिया में श्रमिक युवक की मौत हो गई है। जिससे कारखाना के ठेकेदार पर सवाल उठने लगे है। पुलिस इस मामले जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार 7 बजे के लगभग सायलो मशीन के पट्टे में फसने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक जेठूलाल मीरे पिता स्वर्गीय चन्द्रकुमार ग्राम पुसेरा थांना पंडरिया का निवासी है। यह लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई सहकारी शक्कर कारख़ाना में आज सुबह लगभग शिफ्ट चेंज होने के दौरान 6 बजे काम पर आया था। यह मृतक श्रमिक युवक एक सप्ताह से कारखाना में कार्य कर रहा था। इस मौत से कारखाना में अफरा तफरी मची हुई है। मौके पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल व कारख़ाना प्रबंधन सतीश पाटले जांच में जुटे है। लेकिन पुलिस बिना पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया जिससे मृतक के परिजनों में काफ़ी नाराजगी है।
।
सायलो मशीन के पट्टे में फसने से हुआ बड़ा हादसा।
बीना पंचनामा कर घटना स्थल से शव को उठा ले गए पुलिसकर्मी।
परिजनों में काफी नाराजगी।
मृतक श्रमिक युवक एक सप्ताह से कर रहा था कारखाना में कार्य।
मौके पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल व कारख़ाना प्रबंधन सतीश पाटले जांच में जुटे।
कारखाना के ठेकेदार पर उठने लगे सवाल।
बताया जा रहा है कि पूरी घटना लगभग 7 बजे के आस पास की है।
वही मृतक जेठूलाल मीरे पिता स्वर्गीय चन्द्रकुमार ग्राम पुसेरा थांना पंडरिया का निवासी है।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई सहकारी शक्कर कारख़ाना में आज सुबह लगभग शिफ्ट चेंज होने के दौरान 6 बजे काम पर आया था।
शव को पोस्टमार्टम के लिए पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
कारखाने में मची अफरा- तफरी।
पांडातराई थांना पुलिस जांच में जुटी।