Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedRAJNANDGAON NEWS :-माँ बम्लेश्वरी देवी के दरबार मे एकम से ही भक्तों...

RAJNANDGAON NEWS :-माँ बम्लेश्वरी देवी के दरबार मे एकम से ही भक्तों का मेला, कोई आ रहा सपरिवार तो कोई अकेला

RAJNANDGAON NEWS:-राजनांदगांव जिले के अंतर्गत आने वाली छत्तीसगढ़ की आराध्य देवी एवं विश्व विख्यात माँ बम्लेश्वरी देवी की नगरी डोंगरगढ में 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक क्वार नवरात्रि पर्व का आयोजन किया गया है। उक्त आयोजन माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर ट्रस्ट समिति एवं नगर पालिका के द्वारा किया गया है जो प्रत्येक चैत्र एवं क्वार दोनों नवरात्रि पर्व में किया जाता है। इस वर्ष भी माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के द्वारा ऊपर व नीचे मां बम्लेश्वरी देवी के मंदिर को बहुत ही आकर्षक एवं नयनाभिराम साज सज्जा व रौशनी से सजाया गया है जिसे भक्तगण देखते नही थक रहे है। रौशनी से डूबा हुआ माँ भगवती का ये रूप श्रद्धालुओं के मन को बहुत भा रहा है। आपको बता दें कि दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा रोपवे का भी संचालन भी किया जाता है जिससे माँ के दर्शन सुलभ हो जाते हैं।

वी ओ-आपको बता दें कि इस वर्ष क्वार नवरात्रि पर्व के दौरान छत्तीसगढ़ के अलावा, अन्य राज्यों व दूसरे देशो से भी ऊपर मंदिर में 7500 से अधिक,नीचे मंदिर में 901 और शीतला मंदिर में 61 ज्योति कलशों की स्थापना की गई है। 3 अक्टूबर को प्रथम रूप माँ शैलपुत्री का आव्हान कर पर्व का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पँजाब केसरी ने मंदिर ट्रस्ट के मंत्री महेन्द्र परिहार और भाजपा के प्रदेश महामंत्री रामजी भारती से भी बातचीत की। इसके साथ ही नीचे माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर जिसे अक्षर धाम की तर्ज पर करोड़ो रूपये की लागत से बनाया जा रहा है उसकी भव्यता और सुदंरता को भी दिखाने का प्रयास किया है जिसके कुछ अंश हम आपको दिखा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments