सूरजपुर: आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक राम ध्रुव का सूरजपुर जिला में प्रथम आगमन पर जहां आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष पावले अगुवाई में जिले के कांग्रेस सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारीगणों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।वही अध्यक्ष न्यू सर्किट हाउस में बैठक लेकर सभी संगठन पदाधिकारिओं व कार्यकर्ताओं को कांग्रेस को मजबूत करने के लिए ईमानदारी पूर्वक कार्य करने और सरकार की योजनाओं को गांव के अंतिम छोर के व्यक्ति पहुचाने बात कही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हर वर्ग के हित में काम कर रही है, हम सब को मिलकर 2023 का चुनाव में पुन:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सरकार बनना है।
उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आरक्षण के लिए हमारी सरकार गंभीर है हमने विधानसभा से पारित करके राजपाल के पास भेज दिया है और हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द साइन कर देंगे जिससे सभी को उनका आरक्षण मिल सकेगा और साथी धर्मांतरण के विषय पर उन्होंने कहा इस पर ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है यह सब भाजपा की चाल है इसको छत्तीसगढ़ की जनता समझती है हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे जिले के तीनों विधानसभा पर कांग्रेस फिर एक बार जीत की आएगी और लोकसभा में भी हम कांग्रेस के उम्मीदवार को जीता कर रहा दिल्ली भेजेंगे।