RAJNANDGAON NEWS UPDATE :- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से आज स्पीकर हाऊस राजनांदगांव में उनके जन्मदिन पर जिला प्रशासन द्वारा संचालित पोट्ठ लईका पहल के तहत लाभान्वित नन्हे बच्चों एवं उनकी माताओं ने मुलाकात की। विधानसभा अध्यक्ष का यह जन्मदिन खास एवं यादगार बन गया, जब सुपोषण की श्रेणी में आए नन्हे बच्चों के साथ मिलकर केक काटकर उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान सांसद श्री संतोष पाण्डेय, पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों को स्नेह एवं आशीष दिया। सभी ने विधानसभा अध्यक्ष को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पोट्ठ लईका पहल के तहत संवर्धित रेडी टू ईट वितरण का शुभारंभ किया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। स्टॉल में रेडी टू ईट से बने पौष्टिक आहार प्रदर्शित गये थे।
उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव जिले को कुपोषण मुक्त करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा यूनिसेफ एवं एबीस के सहयोग से पोट्ठ लईका पहल कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक शुक्रवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों में पालक चौपाल के माध्यम से तिरंगा भोजन एवं पौष्टिक भोजन के प्रति पालकों को जागरूक किया जा रहा है तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आवश्यक स्वास्थ्य जांच एवं दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है। पोट्ठ लईका पहल कार्यक्रम के तहत लक्षित 3413 कुपोषित बच्चों में से 1147 बच्चे कुपोषण से बाहर आये हैं, जिसका प्रतिशत 33.61 है। पोट्ठ लईका पहल कार्यक्रम के तहत गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को संवद्र्धित रेडी टू ईट फूड का प्रदाय एबीस के सहयोग से प्रारंभ किया जा रहा है। रेडी टू ईट में सामान्य रेडी टू ईट से अधिक प्रोटीन एवं कैलोरी का समावेश किया गया है। जिससे गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को इसके नियमित सेवन से कुपोषण से बाहर लाया जा सकेगा। वर्तमान में राजनांदगांव ब्लॉक के 71 गंभीर कुपोषित बच्चों को संवद्र्धित रेडी टू ईट का प्रदाय प्रारंभ किया जा रहा है। इसके साथ ही डोंगरगांव विकासखंड में भी संवद्र्धित रेडी टू ईट का प्रदाय प्रारंभ किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, भरत वर्मा, रमेश पटेल, , कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
ALSO READ THIS :- विधानसभा अध्यक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास हितग्राही सम्मेलन में हुए शामिल,हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी