AMBIKAPUR NEWS :- अंबिकापुर में क्रेडा विभाग की लापरवाही से 5 साल के मासूम की जान चली गई लेकिन बीते डेढ़ साल से इंसाफ पाने अधिकारियो के दफ्तरों के चक्कर लगा रही माँ
दरअसल अंबिकापुर के रनपुर कला गांव के प्राइमरी स्कुल में अक्टूबर 2022 में सोलर हाई मास्क लाइट लगाने केड़ा विभाग द्वारा गड्डा खोदवाया गया था जिसके बाद सोलर मास्क लाइट रनपुर कला गांव में न लगाकर मेंड्रा कला स्थित सैनिक स्कुल में लगा दिया गया लेकिन स्कुल परिसर में सोलर मास्क लाइट के लिए खोदे गए गद्दे को भरना भूल गए इसी बिच मई 2023 में क्रेडा विभाग द्वारा खोदे गए गद्दे में 5 साल का अर्णव रजवाड़े खेलते खेलते गिर गया और मासूम की डूबने से मौत हो गई जानकारी लगते ही क्रेडा विभाग में हड़कंप मच गया इस दौरान पीड़ित महिला को क्रेडा विभाग के अधिकारियो ने मामले को सुलझाने के लिए महिला को नौकरी और मुआवजा का आस्वाशन दिया अब उस मुआवजा और नौकरी के लिए महिला डेढ़ साल से भटक रही है महिला की परेशानी तब बढ़ गई जब क्रेडा विभाग में आस्वाशन देने वाले सभी अधिकारीयो का ट्रांसफर हो गया जिसके बाद से महिला और ज्यादा परेशान है महिला कलेक्टर जनदर्शन भी गई लेकिन वहां भी महिला को इंसाफ नहीं मिला एक तरफ अपने 5 साल के बेटे अर्णव याद कर माँ रोती रहती है दूसरी तरफ अधिकारियो के कार्यालयों के चक्कर लगा कर थक चुकी है महिला का कहना है की अब उसके पास जान देने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा इस मामले में अपर कलेक्टर सुनील नायक ने संज्ञान लेते हुए इंसाफ दिलाने का आस्वाशन दिया है बहरहाल उपर कलेक्टर के आस्वाशन के बाद देखना होगा की एक भटक रही माँ को कब तक इंसाफ मिलता है
ALSO READ THIS :- रायपुर (छत्तीसगढ़ ) :- मुख्यमंत्री ने भारतीय T20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव का किया सम्मान