अमलभिट्ठी:- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तारीखों का ऐलान तो कर दिया गया है। लेकिन ग्राम पंचायत अमलभिट्ठी धान खरीदी केंद्र से धान नहीं उठाव होने की वजह से 1900 क्विंटल धान खराब हो चुका है और नुकसान की भरपाई कैसे होगी। दरसअल सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम अमलभिट्ठी धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक के द्वारा 2023-24 में धान की खरीदी की गई। इधर जिला प्रशासन के द्वारा धान समिति केंद्रों के निरीक्षण के लिए जांच दल भी गठित किया गया था। जिससे कि किसी भी तरह की धान की हेरा फेरी ना हो सके। लेकिन जब गठित जांच दल के द्वारा अमलभिट्ठी धान खरीदी केंद्र की जांच की गई तो समिति से 1900 क्विंटल धान गायब था। इसके बाद सरगुजा कलेक्टर ने समिति प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया और समिति से हटा दिया गया। इधर आननफानन में समिति प्रबंधक के द्वारा दूसरे जगहो से धान लाकर समिति में जमा किया गया। इसके बाद बर्खास्त समिति प्रबंधक ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जहा हाईकोर्ट ने पुनः जांच करने का आदेश सरगुजा कलेक्टर को दिया। इधर जब कलेक्टर ने पुनः जांच खाद्य अधिकारी सहित विपणन अधिकारी ने मौके पर भेजा और जांच कर पाया कि जिस बोरे को समिति प्रबंधक के द्वारा धान मौके पर बताया जा रहा है। उस धान के बोरे में स्टेंसिल मार्क, समिसि काम नाम सहित अन्य चीजे सामने निकल नही आई। इससे यह साबित नही होता कि यह धान अमलभिट्ठी धान समिति केंद्र का है। बहरहाल खुले में रखा सैकड़ो क्विंटल धान बर्बाद हो गया। अभी देखना होगा की इसकी भरपाई कैसे होगी।