Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़विधायक व कलेक्टर ने तातापानी महोत्सव 2023 के संबंध में ली संयुक्त...

विधायक व कलेक्टर ने तातापानी महोत्सव 2023 के संबंध में ली संयुक्त प्रेसवार्ता… तीन दिवसीय महोत्सव में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

बलरामपुर: जिले के तातापानी महोत्सव 2023 की तैयारियां अंतिम चरण में है, जिसका जायजा लेने सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, सरगुजा रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग तातापानी पहुँचे, इस दौरान कलेक्टर विजय दयाराम के., एसपी मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ रेना जमील सहित मेला समिति के सदस्य व जिले के अधिकारी उपस्थित रहे। विधायक बृहस्पत सिंह व कलेक्टर विजय दयाराम के. ने मेला स्थल पर संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि तातापानी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में 14 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे, तथा तीन दिवसीय इस महोत्सव में प्रदेश के अन्य मंत्री भी सम्मिलित होंगे, इस अवसर पर मुख्यमंत्री जिलेवासियों को एक साथ कई विकास कार्याें की सौगात देंगे।

तातापानी महोत्सव 2023 की तैयारियां जिला प्रशासन के द्वारा वृहद पैमाने पर की जा रही है, इसके साथ ही तातापानी महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति स्थानीय कलाकारों सहित आमंत्रित कलाकार तातापानी के मंच से अपनी कला की प्रस्तुति देंगे।

कलेक्टर विजय दयाराम के. ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि तातापानी महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 7 सौ करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे, इसके साथ ही मुख्यमंत्री 501 जोड़ो के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव में अलग-अलग दिनों में प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत सहित जिले के प्रभारी व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया सम्मिलित होंगे। इसके साथ ही जिले के विकास पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगायी जा रही है। कलेक्टर दयाराम ने कहा कि मेला स्थल पर हाट एयर बलून व मंदिर प्रांगण में स्थित तालाब में बोटिंग तथा आरागाही एयर स्ट्रीप में पैरासेलिंग, पैरामोटरिंग तातापानी महोत्सव 2023 के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने मेला स्थल पर किये गये सुरक्षा के इंतेजामों को साझा करते हुए कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष दो पहिया व चार पहिया वाहनों के पार्किंग स्थलों को बढ़ाया गया है, इसके साथ ही मेला स्थल पर दो पुलिस सहायता केन्द्रों की स्थापना की जा रही है। श्री गर्ग ने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने राष्ट्रीय राजमार्ग पर निरंतर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष महिला एवं पुरूष जवानों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स प्रशांत कतलम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक, रामानुजगंज गौतम सिंह, राजपुर शशि चौधरी, कुसमी चेतन साहू, उप पुलिस अधीक्षक रमेश मरकाम, रक्षित निरीक्षक सनत ठाकुर, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर राजीव जेम्स कुजूर सहित इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधी, मेला समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments