Fire news :- वैशाली नगर के बिजली विभाग में लगी भीषण आग,इलाके में मची हड़कंप
राजनांदगांव के वैशाली नगर स्थित बिजली विभाग में अचानक से आग लग गई,आज शाम को बिजली बिजली विभाग आगजनी का शिकार हो गया है,आस पास के लोगों के द्वारा दमकल को बुला कर आग पर पाया गया काबू
जनहानि नहीं,पर लाखों का नुकसान:
हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई पर बिजली विभाग में रखे लाखों के ट्रांसफार्मर जल कर खाक हो गया है,बताया जा रहा है बिजली विभाग में 30 से 35 ट्रांसफार्मर रखे गए थे जो पूरी तरह से जल कर खाक हो गया है। हादसे के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पुष्टि की है कि किसी भी तरह की जनहानि हादसे से नहीं हुआ है ।
इलाके में फैला दहशत:
वैशाली नगर स्थित बिजली विभाग में आगे देखते देखते बढ़ गई जिसे की आस पास के रहने वाले में दहशत का माहौल पैदा हो गया,सब अपने घर छोड़ कर बाहर भागने लगे। वैशाली नगर निवासी सोमवाई और नजाम खान ने बताया कि जैसे ही बिजली विभाग में आग लगी तो एक बड़ा धमका हुआ और साथ ही पूरे इलाके में धुआं फैल गया।
आग लगने की वजह का अज्ञात
विद्युत् विभाग के अधिकारियों ने आग लगने के कारण को अभी तक स्पष्ट नहीं किया है । हालांकि मामले का जांच शुरू कर दी गई है लेकिन प्राथमिक दृष्टि से इसे शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है