Friday, April 4, 2025
Homeसूरजपुर19 छात्राओं से शिक्षक ने की छेड़छाड़:-छात्राएं बोलीं- बैड टच और अश्लील...

19 छात्राओं से शिक्षक ने की छेड़छाड़:-छात्राएं बोलीं- बैड टच और अश्लील बातें करते थे, FIR दर्ज, टीचर-हेडमास्टर सस्पेंड

छत्तीसगढ़ में 19 छात्राओं से शिक्षक ने की छेड़छाड़:छात्राएं बोलीं- बैड टच और अश्लील बातें करते थे, FIR दर्ज, टीचर-हेडमास्टर सस्पेंड

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के सोनगरा मिडिल स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक पिछले कुछ समय से 19 छात्राओं को गलत तरीके से छू रहा था। उनसे अश्लील बातें कर रहा था। अब शिक्षक और स्कूल के हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ भटगांव थाने में छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया गया है।

दरअसल, सूरजपुर बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल की टीम ने 10 दिन पहले सोनगरा हाईस्कूल परिसर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया था। जिसमें टीम ने बैड टच, पॉक्सो एक्ट की विस्तृत जानकारी दी।जिसके बाद स्कूल की छात्राओं ने अपनी साथ हुई घटना की जानकारी बाल संरक्षण अधिकारी को दी। बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल ने इसकी सूचना सूरजपुर कलेक्टर को दी। जिसके बाद इसका खुलासा हुआ।
कलेक्टर ने बनाई थी जांच टीमजानकारी के मुताबिक, टीचर सुमन कुमार रवि पर बैड टच करने और अश्लील बातें करने की शिकायत की थी। शिकायत की जांच के लिए सूरजुपर कलेक्टर ने प्रतापपुर एसडीएम ललिता भगत, बीईओ प्रतापपुर मन्नु धुर्वे, नायब तहसीलदार जरही सरिता राजवाड़े और जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल के नेतृत्व में जांच टीम बनाई।

यह भी पढ़े:-Road accident: सड़क किनारे खड़े हाइवा से बाइक टकराया,बाइक सवार एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

निजी अंगों को छूते थे, करते थे अश्लील बातें:-

स्कूल की कक्षा 6वीं से 8वीं कक्षाओं की 19 छात्राओं ने जांच टीम को बताया कि, टीचर सुमन कुमार लंबे समय से उन्हें गलत तरीके से छूते आ रहे थे। सीने और कमर को छूकर अश्लील बातें करते थे। छात्राओं की पीठ सहलाते थे। कई छात्राएं बयान देते हुए रोने लगीं।छात्राओं ने लिखित शिकायत में बताया कि, इसकी जानकारी उन्होंने स्कूल की प्रभारी हेडमास्टर अनिता बेग को दिया, तो उन्होंने कहा कि वे टीचर को समझा देंगी। किसी से इसकी चर्चा छात्राएं न करें। जिन छात्राओं ने छेड़छाड़ की शिकायत की है, उनकी उम्र 13 से 15 साल है।

यह भी पढ़े:- CG BREAKING:- शराब ने उजाड़ा हंसता खेलता परिवार,शराब पीने को लेकर झगड़े में पत्नी ने किया पति की हत्या

जांच प्रतिवेदन के बाद दोनों सस्पेंड:-

जांच टीम ने छात्राओं के लिखित बयान के साथ जांच प्रतिवेदन कलेक्टर सूरजपुर एस. जयवर्धन को पेश किया। मामले में टीचर सुमन कुमार रवि और प्रभारी हेडमास्टर अनिता बेग को सस्पेंड कर दिया गया है। हेडमास्टर अनिता भगत पर मामले को दबाने और छात्राओं की शिकायत के बाद भी टीचर को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगा है।
पुलिस ने दर्ज की FIR, दोनों फरारइस मामले में शिक्षा विभाग की जांच के बाद प्रतापपुर बीईओ ने शिकायत भटगांव थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने सुमन कुमार रवि (49) और अनिता खलखो दोनों के खिलाफ धारा 74, 75, 79 और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत केस दर्ज किया है।सूरजपुर ASP संतोष महतो ने बताया कि, महिला पुलिस अधिकारी छात्राओं का बयान लेंगी। दोनों शिक्षक फरार बताए गए हैं, जिनकी खोजबीन की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments