नशे के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही अफीम और डोडा चूरा की बड़ी खेप पुलिस के हाते चढ़ा
सूरजपुर : युवा पीढ़ी को नशे की चपेट से बचाने और नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए सूरजपुर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही की गई । आज एक बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी, नशे के गोरखधंधे में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थों को जब्त किया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई:
प्रेमनगर के एसडीओपी नरेंद्र सिंह पुजारी को गुप्त सूचना मिली थी कि रामानुज नगर क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व अवैध नशीले पदार्थों, डोडा और अफीम, का परिवहन करने की तैयारी कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई की योजना बनाई। मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी की और ट्रक क्रमांक सीजी 17 केआर 9711 को रोककर तलाशी ली।
अवैध नशीले पदार्थ और आरोपी गिरफ्तार:
तलाशी के दौरान ट्रक में मौजूद रवि कुमार नेताम (32) और लोकेश (32), दोनों निवासी नंदन मारा थाना कांकेर, के कब्जे से 149 ग्राम अफीम और 1 किलो 822 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया। जब्त नशीले पदार्थों की बाजार कीमत लगभग 1,57,000 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक को भी जब्त कर लिया।
पुलिस अधीक्षक की सख्त चेतावनी:
इस पूरे ऑपरेशन के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई केवल एक शुरुआत है और नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ ऐसे कदम लगातार उठाए जाएंगे।