DURG POLICE ने गोरखपुर के ड्रग्स पेडलर को किया गिरफ्तार,28 किलो गांजा बरामद, कीमत ₹5.65 लाख
युवाओं में नशे का जहर घोलने वाले ड्रग्स पेडलर को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है।यह सभी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं,जो कि लंबे समय से गांजा स्पेलिंग का काम कर रहे थे, इनके पास से लगभग 28 किलो बरामद किया है उसकी कीमत 5 लाख 65 हजार रुपए आंकी गया हैं।वहीं दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि अवैध गांजे की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लगभग 28 किलो गांजा भी बरामद किया गया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 लाख 65 हजार रुपए बताई जा रही है,
ALSO READ THIS :- पति के स्कूल के सामने पत्नी और 7 साल की मासूम की फांसी के फंदे से झूलती मिली लाश
दरअसल दुर्ग पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी, कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले कुछ युवक लगातार गांजा को बेचने का काम कर रहे हैं, इसके बाद दुर्ग पुलिस ने एक टास्क टीम बनाकर गांजा तस्करों को खिलाफ मुहिम चलाई और इसी कड़ी में अवैध गांजा का परिवहन करते हुए दुर्ग कोतवाली पुलिस को खबर मिली कि जिला अस्पताल के पास शैलेंद्र कुमार पाठक और शैलेश कुमार जो कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं, गांजा बेचने के फिराक में घूम रहे हैं,दोनों से पूछताछ शुरू की गई तो दोनों ने पुलिस को गुमराह किया। लेकिन उसके बाद जब पुलिस ने शक्ति से पूछताछ की तब दोनों ने अपना अपराध करना स्वीकार कर लिया,पुलिस ने दोनों आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार का न्यायाधीश रिमांड पर जेल भेज दिया है.