Saturday, April 19, 2025
HomeअंबिकापुरDry Day पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही,37 लीटर अंग्रेजी शराब ...

Dry Day पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही,37 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त

Dry Day:गुरु घासीदास जयंती शुष्क दिवस पर संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम द्वारा 37 लीटर अंग्रेजी एवं मिलावटी शराब जप्त कर दो आरोपियों को जेल दाखिल किया गया

Dry Day:- आज गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस होने से संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम को उपायुक्त आबकारी श्री विजय सेन शर्मा द्वारा सख्त निर्देश दिया गया था कि कोई भी अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए,उक्त निर्देश के परिपालन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम सुबह से गस्त कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के आसपास अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है तभी रंजीत गुप्ता ने गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के चारों तरफ जाल बिछाकर दो आरोपियों को धर दबोचा।

आरोपी प्रमोद गुप्ता के चखना दुकान से 41 पाव रॉयल स्टैग जप्त किया गया तथा आरोपी रामकुमार के कब्जे से 32 नग रॉयल स्टैग की अद्धी, चार नग मैकडॉवेल नंबर 1 कीअद्धी, 2 नग रॉयल चैलेंज की अद्धी, 28 नग रॉयल चैलेंज का पाव तथा 21 नग सिंबा बियर का केन कुल 29.79 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की एवं माल्ट जप्त किया गया। रामकुमार के मकान से 45 नग मैकडॉवेल नंबर 1, रॉयल चैलेंज और रॉयल स्टैग का ढक्कन भी प्राप्त हुआ तब उड़न दस्ता टीम को शक हुआ और जब सभी जप्त मदिरा की सीसीयों का तेजी नापना शुरू किया तो सभी में डाइल्यूशन होना पाया,सभी में पानी मिलाया गया था आरोपी ने पानी मिलाना खुद भी स्वीकार किया।

साथ ही गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के पीछे सूने मकान से लगभग एक पिकअप खाली सीसी और बोतल जप्त किया गया। दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2)38 (ए) एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया।


सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि रामकुमार राम झारखंड का निवासी है तथा यह गंगापुर दुकान के पास चखना दुकान संचालित करता है तथा अपने घर से डाइल्यूशन कर आज शुष्क दिवस के अवसर पर अंग्रेजी शराब का बिक्री कर रहा था।गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के पीछे मकान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खाली शिशियों एवं बोतलों का मिलना इस बात की ओर संकेत करता है कि डाइल्यूशन का काम काफी तेजी से यह लोग कर रहे हैं।। उड़न दस्ता टीम को यह काफी भारी सफलता मिली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments