Friday, April 4, 2025
HomeबलरामपुरElephant death: रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में करेंट लगने से हुई थी हाथी...

Elephant death: रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में करेंट लगने से हुई थी हाथी की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

Elephant death: रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में करेंट लगने से हुई थी हाथी की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

Elephant death: बलरामपुर रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के छतवा जंगल में नर हाथी का शव गुरुवार को मिला था। इस मामले में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। विभाग ने दो आरोपियों को पकड़ कर जेल दाखिल कर दिया है बाकी दो फरार चल रहे आरोपियों की तलाश जारी है।

करेंट से हुई हाथी की मौत
रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के कंपार्टमेंट पी 3472 छतवा जंगल में बीते गुरुवार को नर हाथी की मौत हुई थी। वन विभाग ने वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,50,51,52 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। बताया जा रहा है कि जांच में हाथी की मौत करेंट लगने से हुई है।

दो आरोपी गिरफ्तार अन्य दो फरार
हाथी को करेंट लगाकर मारने में वन विभाग के द्वारा चार आरोपी बनाए गए है। जिसमें हरि सिंह, परमेश्वर सिंह, राकेश कोड़ाकू और बालदेव खैरवार शामिल है। ये सभी छतवा के ही रहने वाले है। वन विभाग हरि सिंह और परमेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर ली है बाकी अन्य दो फरार चल रहे है।

इस मामले में डिप्टी रेंजर विजयनाथ तिवारी ने बताया कि
पी 3472 में बिजली की करेंट से हाथी को मारा गया था। हाथी के मरने के उपरांत पीएम हुआ। बलरामपुर वन मंडलाधिकारी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी रामानुजगंज के मार्गदर्शन में जांच की कार्रवाई हुई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आज न्यायालय में इनको पेश किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा इनको जेल भेजा जा रहा है। इसमें अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में रेंजर संतोष पांडेय, डिप्टी रेंजर साधुशरण दुबे, विजयनाथ तिवारी, विजय सिंह, दयाशंकर सिंह, कृष्णा पैकरा, खलेश्वर पैकरा, नरेश पैकरा, राजनाथ सिंह, अनेश्वर राजवाड़े सहित सुरक्षा श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments