रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां उदय राज मिश्रा नामक युवक ने आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
मृतक ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने सास-ससुर, साला और साली पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में उसने बताया कि उसकी पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी देने पर सास-ससुर ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। उसने कहा कि इन सब परेशानियों से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।आत्महत्या से पहले उदय राज मिश्रा ने अपने माता-पिता से माफी मांगी और कहा कि वह अपने जीवन में आए कष्टों को सहन नहीं कर पा रहा है।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के वीडियो को जांच का अहम सबूत माना जा रहा है। पुलिस ससुराल पक्ष से भी पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार मृतक पर किस प्रकार का मानसिक दबाव डाला गया था।
मामला बेंगलुरु के इंजीनियर के केस जैसा
यह मामला हाल ही में बेंगलुरु में हुए एक इंजीनियर की आत्महत्या से मिलता-जुलता बताया जा रहा है, जहां पारिवारिक विवाद और मानसिक उत्पीड़न ने एक व्यक्ति को मौत के मुंह में धकेल दिया था।