अंबिकापुर: सरगुजा जिले के मैनपाट के ग्राम कमलेशपुर के आश्रित ग्राम चंपरवा में बीती रात खलिहान में रखे टाऊ की फसल में आग लग गई। बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर इस आगजनी की घटना को अंजाम दिया। आगजनी की वजह से करीब 10 एकड़ में रखी फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई, जिससे किसान रामधारी यादव को लाखों का नुकसान हुआ है।
घटना के समय खलिहान में दो मवेशी भी बंधे हुए थे, जो आग की चपेट में आकर झुलस गए। आग इतनी तेजी से फैली कि उस पर काबू पाना संभव नहीं हो सका। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता के कारण फसल और मवेशियों को नहीं बचाया जा सका। पीड़ित किसान ने प्रशासन से उचित कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है।इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, और मामले की जांच की जा रही है।