कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने गुरुवार को अम्बिकापुर के ख़लीबा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं की सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर सहित विद्यालय के प्राचार्य एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान बैठक कर सभी से चर्चा की और छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक और आवासीय जरूरतों को जाना, जिसमें प्राचार्य द्वारा अतिरिक्त तीन कक्ष की आवश्यकता संज्ञान में लाने पर कलेक्टर श्री भोसकर ने तत्काल प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने आरईएस के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसी तरह पानी की समस्या के समाधान हेतु पीएचई विभाग को परिसर में बोरवेल हैंडपंप सहित खनन करने और छात्र छात्र के खेल कूद की सुविधा हेतु मैदान के समतलीकरण हेतु सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया। इसी तरह बच्चों को स्वस्थ्य जीवन के प्रति प्रेरित करने परिसर में ओपन जिम तैयार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री भोसकर ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं से मुलाकात कर उनसे सीधे बात की और आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं।