नई दिल्ली: वाराणसी में 10 जनवरी 2025 को काशी हिन्दी विद्यापीठ के महामना मालवीय सभागार में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में अवध बिहारी “अवध” को हिन्दी साहित्य शिरोमणि मानद सम्मान से सम्मानित किया गया। अवध बिहारी “अवध” ने विपरीत परिस्थितियों में भी आदिवासियों और ग्रामीणों को शिक्षा देने का जो अनूठा अभियान छेड़ा, वह सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।
इस सम्मान समारोह में काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलाधिपति कवि सुखमंगल सिंह मंगल जी ने श्री अवध के कार्यों को अत्यंत सराहा और उन्हें वंचितों के बीच शिक्षा के प्रचार-प्रसार में उनके अप्रतिम योगदान के लिए बधाई दी। अवध जी ने इस सम्मान के बाद समाज के शोषित और वंचित वर्गों को निरंतर शिक्षित करने का संकल्प दोहराया।
समारोह में कई प्रमुख साहित्यकार और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विज्यानंद, आयोजन प्रमुख प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी, संरक्षक डॉ. रामावतार पाण्डेय और कार्यक्रम संचालक कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक शामिल थे।