Friday, April 4, 2025
Homeअंबिकापुरनक्सलियों ने 2 दिन में किया तीन आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ जवान समेत...

नक्सलियों ने 2 दिन में किया तीन आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ जवान समेत 3 ग्रामीण हुए घायल, एक ग्रामीण की गई जान

बस्तर। छत्तीसगढ़ के  नारायणपुर और बीजापुर जिले में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर  एक ग्रामीण की मौत हो गई है, जबकि एक सीआरपीएफ जवान के साथ ही  तीन ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए हैं…. पहली घटना नारायणपुर जिले के ओरछा इलाके में शुक्रवार शाम को घटी ,जहां आदेर से इतुल जाने के रास्ते में नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के उद्देश्य से प्रेशर आईईडी बम प्लांट कर रखा था, इस आईईडी की चपेट में आने से आदेर गांव निवासी शुभम पोडियम  गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल ग्रामीण को  पुलिस  कैंप में मौजूद  जवानों की मदद से उप स्वास्थ्य केंद्र ओरछा लाया गया और जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को नारायणपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया,  वहीं शुक्रवार देर शाम  ही ओरछा थाना क्षेत्र के ही कुरुषनार  में एक और आईईडी ब्लास्ट हुआ और इस आईईडी की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ग्रामीण घायल हो गए, घायल ग्रामीणों को उप स्वास्थ्य केंद्र ओरछा में भर्ती कराया गया है, और जिला अस्पताल लाने की तैयारी चल रही है. वहीँ पुलिस मृतक ग्रामीण की जानकारी जुटा रही है।

आईईडी ब्लास्ट में एक CRPF जवान भी घायल

वहीं दूसरी घटना बीजापुर जिले में घटी, बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बीजापुर के महादेव घाट के पास आईईडी ब्लास्ट किया, एसपी ने बताया कि शुक्रवार की रात नक्सलियों ने महादेव घाट में मौजूद सीआरपीएफ 196 बटालियन में BGL ( बैरल ग्रेनेड लॉन्चर)  से हमला किया, हालांकि इस हमले से किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई, लेकिन शनिवार  सुबह इसी कैम्प से  सीआरपीएफ जवानों  की टीम सुबह एरिया डोमिनेशन के लिए पास के ही इलाके  में जंगल की ओर निकली हुई थी और एरिया डोमिनेशन के दौरान ही नक्सलियों के द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में एक जवान का पैर पड़ने से  आईईडी ब्लास्ट हो गया जिससे जवान को गंभीर से चोट आई है,  घायल जवान को इलाज के लिए बीजापुर  जिला अस्पताल  में भर्ती कराया गया है, जहां जवान का ईलाज जारी है और स्थिति सामान्य बनी हुई है….

10 दिनों में 4 जगह हुए आईईडी ब्लास्ट

गौरतलब  है कि नक्सलियों ने बीते 6 जनवरी को भी बीजापुर जिले के कुटरू बेदरे मार्ग में  अंबेली के पास  आईईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें 8 जवानों की शहादत हो गई थी, जबकि एक वाहन चालक मारा गया था, बीते 10 दिनों में ही बस्तर संभाग के दो अलग-अलग जिलों में 4 आईईडी ब्लास्ट की घटनाएं हुई है ,जिसमें 8 जवान समेत दो आम नागरिक मारे गए हैं, जबकि एक सीआरपीएफ जवान समेत 3 ग्रामीण घायल हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments