अंबिकापुर: अंबिकापुर पुलिस ने महादेव सट्टा एप से जुड़े मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। सुधीर गुप्ता पुलिस की रेड के दौरान फरार हो गया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और तफ्तीश से उसे पकड़ लिया गया।
आपको बता दें पुलिस ने सुधीर गुप्ता के ठिकाने पर छापा मारा था, जिसमें चार सटोरियों को गिरफ्तार किया गया था। मौके से बड़ी मात्रा में बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, मोबाइल, टीवी, क्यूआर कोड, नगद रकम और हवाला में इस्तेमाल होने वाले नोट बरामद किए गए थे। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि सटोरियों ने देशभर के करीब 15 बैंकों में सैकड़ों खाते खुलवा रखे थे। अब तक 100 करोड़ से अधिक की लेनदेन का खुलासा हो चुका है। एसपी के निर्देश पर सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने सट्टा नेटवर्क पर यह कार्रवाई की थी। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।