Saturday, April 12, 2025
Homeअंबिकापुरसड़क हादसे में 15 वर्षीय नाबालिक की दर्दनाक मौत, दूसरा युवक आईसीयू...

सड़क हादसे में 15 वर्षीय नाबालिक की दर्दनाक मौत, दूसरा युवक आईसीयू में, बैग में भरा मिला शराब का बोतल, बाइक ले उड़ा मालिक

सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य नेशनल हाईवे 130 स्थित हंस डांड के समीप शनिवार की रात 8 बजे हुए सड़क हादसे में 15 वर्षी नाबालिक बालक की मौत हो गई वह दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबित पीयूष दास पिता अमरेश दास 15 वर्ष अपने साथी शुभम विश्वकर्मा (रावण)18 वर्ष उदयपुर निवासी के साथ होंडा मोटरसाइकिल में सवार होकर उदयपुर से लखनपुर शराब भट्टी में दोस्तों की पार्टी करने के लिए शराब लेने निकले हुए थे ।


दोनों लोग मोटरसाइकिल से लखनपुर शराब भट्टी से एक बैग बियर और अन्य प्रकार का शराब भर कर उदयपुर जा रहे थे। वहीं 15 वर्षीय पियूष दास एक नग शराब की बोतल को अपने अंडरवियर गारमेंट्स में रखा हुआ। बाइक चालक ने तेज रफ्तार से उदयपुर की ओर जा रहे थे।एनएच 130 अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग पर हंसडांड सागौन नर्सरी के समीप से ऊबड़ खाबड़ बाइक का पहिया चढ़ाने से बाइक का नियंत्रित हुआ और बाइक के पीछे बैठा 15 वर्षी पियूष दास उछलकर सड़क पर गिरा अंडरवियर में रखें शराब की बोतल टूट कर उसके गुप्तांग में घुसने से गंभीर चोट आई अत्यधिक खून के बहने से बेहोश हो गया मोटरसाइकिल चालक शुभम विश्वकर्मा को भी चोटे आई। दुर्घटना के बाद एन एच दोनों तरफ जाम लग गया वहीं अंबिकापुर तरफ से आ रहे शुभम भदोरिया के द्वारा पहचान करने पर वाहनों को किनारे करवाया और बिलासपुर की ओर से आ रही इनोवा कार की सहायता से घायल युवको को तत्काल एसआरएस हॉस्पिटल अंबिकापुर उपचार हेतु ले जाया गया जहां डॉक्टर ने पीयूष दास को मृत घोषित कर दिया गया वही मोटरसाइकिल का मालिक मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया और मोटरसाइकिल चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिसका उपचार जारी है

यह भी पढ़े : क्रेशर प्लांट हादसे में 43 वर्षीय मजदूर की मौत जांच में जुटी पुलिस 

मौके पर पहुंच कर पुलिस के द्वारा मुआयना कर पंचनामा पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।बताया जा रहा है कि पीयूष दास का शव को उसके गृह ग्राम कुशू में अंतिम संस्कार जा रहा है। मृतक का पिता उदयपुर में टेलरिंग का काम करते हैं 15 वर्ष की नाबालिक बच्चे का मौत का गहरा सदमा उसके परिवार वालों को लगा है।अभी तक किसका मोटरसाइकिल से हादसा हुआ है और कहां के पार्टी के लिए शराब लेकर जा रहे थे इसका पता नहीं चल सका है ।

यह हादसा तेज रफ्तार वाहन चलाने शराब सेवन व सड़क निर्माण कंपनी का लापरवाही हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments