अंबिकापुरः सरगुजा जिले के बतौली ब्लॉक के ग्राम पोपरेंगा कुड्पारा में गन्ने के खेत में आग लगने की घटना ने किसानों में हड़कंप मचा दिया। इस आगजनी में करीब 17 एकड़ में लगी गन्ने की फसल जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गई। किसानों को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने गन्ने के खेत के पास झाड़ियों में आग लगाई थी। तेज हवा और सूखी झाड़ियों के कारण आग ने गन्ने के खेत को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग की लपटें पूरे खेत में फैल गईं। इस घटना के बाद स्थानीय किसान तुरंत आग बुझाने में जुट गए। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक फसल पूरी तरह जल चुकी थी। किसानों ने बताया कि यह फसल उनकी सालभर की मेहनत और आय का मुख्य स्रोत थी। आग लगने से उनकी आर्थिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।
पीड़ित किसानों ने प्रशासन से इस घटना की जांच करवाने और मुआवजे की मांग की है। साथ ही, क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति की पहचान कर उस पर सख्त कार्रवाई करने की भी अपील की गई है।
+
B